जयपुर, 29 मार्च । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद सजग और संवदेनशील होकर कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे उपायों की पल पल की जानकारी ले रहे हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रधु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोतवीडियो कॉन्फ्रेसिंग, बैठक करके हर पल की खबर ले रहे हैं और आवश्यकता के अनुसार निर्देश जारी कर रहे हैं। भले ही पड़ौसी राज्यों से आए लोगों का स्क्रीनिंग काम हो या फिर उन्हें भोजन उपलब्ध कराने की बात हो। हर घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मॉनिटरिंग रख रहे हैं।
उन्होने कहा कि साथ ही मुख्य सचिव, गृह सचिव अन्य विभागों से बराबर समन्वय कर हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित और रोकथाम के लिए बनी टास्क फोर्सेज भी सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री ले रहे पल-पल की खबर