पुलिस वेलफेयर फंड में ₹5 लाख

जयपुर, 30 मार्च ।राजस्थान के मूल निवासी एवं अमेरिकी नागरिक समाजसेवी श्री के के मेहता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रा मेहता ने नाकोड़ा भैरव नाथ चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से पुलिस वेलफेयर फंड में ₹5 लाख की राशि प्रदान की है।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध  बी एल सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकआउट को प्रभावी रूप से लागू करने में नियोजित राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल व अन्य कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने में ही इस राशि का उपयोग किया जाएगा।


 उल्लेखनीय है कि मेहता की पहल पर फाउंडेशन के माध्यम से पिछले सप्ताह से ही जोधपुर में जरूरतमंद निर्धन व्यक्तियों को प्रतिदिन जोधपुर पुलिस के माध्यम से भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।