बैंगलूरू-जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा का विस्तार


जयपुर,17 अप्रेल । रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए  बैंगलूरू-जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा का विसतार किया है ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार गाडी सं. 00623, बैंगलूरू-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवाकल 16 अप्रेल व 23.04.2020, गुरूवार को बैंगलूरू से संचालित की जा रही है, अब इसमें 01 ट्रिप का विस्तार दिनांक 30.04.2020 को किया जा रहा है। 


उन्होने बताया कि गाडी सं. 00624, जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेषल रेलसेवा दिनांक 18.04.20 व 25.04.2020, षनिवार को जयपुर से संचालित की जा रही है, अब इसमें 01 ट्रिप का विस्तार दिनांक 02.05.2020 को किया जा रहा है।