आमलोगो एवं रोगियों के लिए खुशखबरी ।


जयपुर Jaipur , 8 अप्रेल।  आमजन को चिकित्सक या दवा की दुकान तक जाने मेें आने वाली मुश्किलों के समाधान एप ‘‘आयु’’App "aayu " के माध्यम से संभव है ।इस ऐप के जरिए रजिस्टर्ड चिकित्सकों से ई-परामर्श के अलावा दवाइयों की होम डिलीवरी भी पाई जा सकती है। ‘‘गूगल प्ले स्टोर’’ पर उपलब्ध इस ऐप पर मेडिकल रिकाॅर्ड भी अपलोड किया जा सकता है। 


जयपुर जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम  Jaipur District Collector Dr. Jogaram से  मैड्कार्डस कंपनी Madcards Company के प्रतिनिधि अमन कुमार झा ने इस ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि ई-परामर्श E-consultation की मांग करने पर बाद ऐप के बैक एण्ड से डाॅक्टर की जानकारी दी जाएगी। फिर डाॅक्टर काॅल कर रोगी के लक्षणों के आधार पर दवाइयां लिखता है। दवा पर्ची भी फोन पर ही उपलब्ध हो जाएगी। इससे लोगों को आॅनलाइन मेडिकल सुविधा एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगी और उन्हें घंटों लाइन में खड़े नहीं होना होगा और भौगोलिक दूरियां भी खत्म हो जाएंगी। 


 झा ने बताया कि जिस तरह आयु घर बैठे चिकित्सकीय परामर्ष के काम आ सकता है उसी तरह प्ले स्टोर पर उपलब्ध दूसरे ऐप ‘‘सेहत साथी’’"Health Partner"पर मेडिकल स्टोर्स भी स्वयं को रजिस्टर्ड करा सकते हैं। इसके लिए मेडिकल स्टोर्स दुकान की फोटो और आईडी अपलोड कर स्वयं को वेरिफाई कर सकेंगे। ऐप के जरिए मेडिकल स्टोर संचालक सीधे लोगों से बात या चैट के माध्यम से दवाइयांे के आॅर्डर ले सकेंगे। डाॅक्टर्स भी स्वयं doctors.medcords.com  रजिस्टर करा सकते हैं।