नर्ई दिल्ली New Delhi ,18 अप्रेल । रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली हेरिटेज, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) PIB के साथ समन्वय के माध्यम से 50,000 पुनः उपयोग योग्य फेस मास्क की आपूर्ति कर रहा है।
लॉकडाउन की अवधि के दौरान दर्जियों ने घर से काम करते हुए ये फेस मास्क तैयार किए हैं। पीआईबी के प्रधान महानिदेशक कुलदीप सिंह धतवालिया Principal Director General Kuldeep Singh Dhatwalia द्वारा आज इनका वितरण किया गया। इस संबंध में समस्य प्रयासों का समन्वय रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली हेरिटेज की तरफ से पीआईबी के अतिरिक्त महानिदेशक राजीव जैन द्वारा किया गया।
पीआईबी ने वर्तमान में जारी कोविड 19 संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत सामग्री के माध्यम से देशवासियों की सहायता करने के आह्वान पर फेस मास्क की आपूर्ति की है ।
ये मास्क कल यहां राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव आनंद कुमार, प्रेस एसोसिएशन के महासचिव सी के नायक और सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संदीप मन्हास को हस्तांतरित किए गए।
रोटरी दिल्ली हेरिटेज निकट भविष्य में स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली पुलिस सहित अन्य संगठनों के साथ मिलकर इनके वितरण का काम करेगा। ग्रेट इंडियन फाउंडेशन के चेयरमैन नवीन कुमार ने भी उक्त तीनों को 40,000 लीटर शीतल पेयजल सुपुर्द कर दिए।