जयपुर Jaipur , 8 अप्रैल । जयपुर में आवश्यक सेवाओं से जुडे़ डेयरी, बिजली-पानी कर्मी, अखबारों के हाॅकर्स, किराना दुकानदारों, सेवाओं से जुडे़ चालू उद्योगों के श्रमिक की जांच होगी ।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर जिले के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले को 12 अप्रेल तक करीब 1500 से अधिक कोरोना एंटीबाॅडी रेपिड टेस्ट किट मिल जाएंगे। इनका उपयोग प्राथमिक रूप से चारदीवारी के बाहर के इलाकों में उन लोगों की जांच के लिए किया जाएगा जो आवष्यक सेवाओं से जुडे़ होने के कारण लोगों के ज्यादा सम्पर्क में आते हैं।
शर्मा ने बताया कि इस किट के जरिए रक्त की एक बूंद से ही कोरोना संक्रमण का पता चल सकेगा। लाॅकडाउन के दौरान आवष्यक सेवाओं जैसे किराना की दुकान, चिकित्सा कर्मी, अस्पताल कर्मी, पुलिस, डेयरी, समाचार पत्र हाॅकर्स, पानी-बिजली कर्मी, खुले उद्योगों के श्रमिकों आदि का दूसरे लोगों से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सम्पर्क हो रहा है। ऐसे में यह सुनिष्चत किया जाना जरूरी है कि कोरोना संक्रमण जयपुर के बाहरी हिस्से में तो कहीं नहीं फैल रहा है।
शर्मा ने बताया कि चालू औद्योगिक इकाइयों में श्रमिकों का टेस्ट किया जाएगा क्योंकि उनका भी मूवमेंट हो रहा है। ऐसे कुल 15 सौ से अधिक रेण्डम टेस्ट टुकड़ों में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जब ये किट जिले को मिल जाएंगे तो हैल्थ डिपार्टमेंट के तकनीकी स्टाफ द्वारा इसके इस्तेमाल की टेªनिंग टेस्ट करने वालों को दी जाएगी।