जयपुर Jaipur ,10 । आप जो देख रहे है वह किसी दुपहिया या चारपहिया वाहनों के स्टेंड का फोटो नहीं है बल्कि यह नजारा है जयपुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंधन करने पर जब्त किए गए वाहन है ।
पुलिस ने आज लाॅक डाउन उल्लंघन पर 376 अनाधिकृत वाहन जब्त किये है । पुलिस अब तक 7,751 वाहन जब्त कर चुकी है ।
जयपुर शहर में लाॅक डाउन घोषणा के बाद से प्राईवेट एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, आॅटो टैक्सी एवं ई-रिक्षा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 262 स्थानोें पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है तथा लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जयपुर शहर में कुल 376 वाहनों को जब्त किया गया। अब तक की गई कार्यवाही में कुल 7,751 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किये गये है।
यह नजारा तो एक स्थान का है । पुलिस ने अपनी सुविधा के अनुरूप कई स्थानों पर जब्त वाहनों को सुरक्षित रखने के स्थान बना रखे है ।
आप भी ध्यान रखे लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी नहीं करे ।