बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 9 पॉजिटिव


पटना, 17 अप्रैल  : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के निर्देश पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार  ने बताया कि 94 लाख 85 हजार राशन कार्डधारी परिवारों के खाते में 1,000 रूपये की राशि अंतरित की जा चुकी है और शेष के खाते में भी राशि अंतरित कर दी जायेगी।


कुमार  ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगभग 36 लाख अस्वीकृत, त्रुटिपूर्ण और पेंडिंग राशन कार्ड की जांच का कार्य किया जा रहा है 18 लाख की जॉच लगभग पूर्ण हो चुकी है जिसमें 9 लाख की स्वीकृति दी गयी है, जिन्हें मदद दी जायेगी और शीघ्र ही उन्हें राशन कार्ड भी उपलब्ध करा दिया जायेगा।


कुमार  ने बताया कि जीविका समूह के माध्यम से ऐसे परिवारों का सर्वे कराया जा रहा है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैऐसे परिवारों को भी मदद दी जायेगी और उन्हें भी शीघ्र ही राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। ऑगनबाडी केन्द्रों पर जाने वाले बच्चों को 200 ग्राम ड्राई मिल्क पाउडर का पैकेट उनके परिवारों को दिया जायेगा, जिससे बच्चों को दूध पीने को मिल सके।


 अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 83 हो गयी है। लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं153 आपदा राहत केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 43,264 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,250 क्वारंटाइन केन्द्र कार्यरत हैं, जिसमें 10,856 लोग रह रहे हैं । इन सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है ।


स्वास्थ्य विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 पॉजिटिव मामले आये हैं और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 83 हो गयी है। कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 37 लोग स्वस्थ हुये हैं


कोरोना संक्रमण से प्रभावित 13 जिलों में सीवान के 29, बेगूसराय के 8, मुंगेर के 17, पटना के 6, गया के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 3, नालंदा के 6, सारण के 1, लखीसराय के 1, भागलपुर के 1, वैशाली के 1 एवं बक्सर के 2 मामले हैंअब तक कुल 9,543 सैंपल्स की जॉच दी जा चुकी है।


अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अब तक 1,166 एफ0आई0आर0 किया गया है और 968 लोगों की गिरफ्तारियाँ हुयी है26,507 वाहन जब्त किये गये हैं। अब तक इससे कुल 6 करोड़ 19 लाख रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूले गये हैं


कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 43 एफ0आई0आर0 दर्ज हुये हैं और 27 लोगों की गिरफ्तारियाँ हुयी है। 2,247 वाहन जब्त किये गये हैं और 52 लाख 27 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है।