दिल्ली में लाकॅ डाउन में ओर अधिक सख्ती 


नई दिल्ली, 19 अप्रेल । कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में जारी लाकॅउाउन में ओर अधिक सख्ती की जाएगी ।
 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना  तेजी से फेैल रहा है । स्थिति खराब है, हालात चिंताजनक है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है । कोरोना को ओर सख्ती से लागू किया जाएगा ।