गर्भवती की मदद की

जयपुर, 24 अप्रेल, 27 वर्षीय मंजू कुमारी जो की आठ महिने की गर्भवती है, जनकपुरी पाच्यांवाला,सिरसी रोड पर किराये के मकान में पति व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ रहती है, पति जितेन्द्र बेलदारी का काम कर 5 सदस्यों के परिवार का गुजारा करता है ।


कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण पूरा परिवार जयपुर में ही फंस गया, धीरे धीरे घर का राशन भी खत्म होने लग गया,तो भूखे मरने की नौबत आ गई ।


ऐसे में कुछ दिन तो कॉलोनी के लोगों ने खाना पंहुचाया, लेकिन इतनी लम्बी अवधि में वो मदद भी धीरे धीरे बंद हो गई, ऐसे में कॉलोनी वालो ने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम तक हमारी बात पंहुचाई अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) एवं वाररूम प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने तत्काल एक्शन लेते हुए सूखा राशन उपलब्ध कराया साथ ही आठ महिने की गर्भवती मंजू को चिकित्सा सहायता मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया ।


 



अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन का हरसंभव प्रयास है कि हर जरुरतमंद तबके तक सहायता पंहुचे, जिला प्रशासन न केवल राशन अपितु चिकित्सा,सेनेटाइजेशन,विद्युत,पेयजल से जुडी शिकायतों/समस्याओं का निवारण करने के लिए तत्पर हैं।