हेलीकॉप्टर की एहतियाती लैंडिंग


इंदौरा: पंजाब , 17 अप्रेल । भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने आज इंदौरा, पंजाब के पश्चिम में सुरक्षित लैंडिंग की।
 


अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अपाचे हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी। उड़ान भरने के लगभग 1 घंटे बाद हेलीकॉप्टर में मशीनी खराबी पाई गयी। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने  विमान के कप्तान ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रखने के लिए सही और त्वरित कार्रवाई की।


हेलीकॉप्टर में सवार सभी चालक दल सुरक्षित हैं और किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। आवश्यक सुधार के बाद अपाचे हेलीकॉप्टर को वापस लाया जायेगा।