कोरोना:न्यूयॉर्क में बाघिन के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना से सतर्क हो भारत

भीलवाडा Bhilwara (Rajasthan) , 7 अप्रेल । अमेरिका के न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन Tigress को कोरोना  Corona इंफेक्शन पॉजिटिव पाए जाने की घटना चौंका देने वाली है, जिसे लेकर पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने  प्रधानमंत्री एवं टाइगर प्रोजेक्ट के चेयरमैन नरेंद्र मोदी Prime Minister and Chairman of Tiger Project Narendra Modi को पत्र लिखकर ईमेल से प्रेषित कर चिंता व्यक्त की है ।

 

जाजू ने   कहा कि देश के 50 टाइगर रिजर्व में हजारों बाघो को खतरा हो सकता है, जिससे सतर्क होते हुए जंतुआलयों व चिड़ियाघरो में कार्यरत अधिकारियों, वनकर्मियों व चिकित्सको का आवश्यक रूप से कोरोना टेस्ट हो, व नेगेटिव व्यक्ति ही बाघो को छुए।

 

जाजू ने कहा कि पूर्व में कई देशों में वायरस के संक्रमण से अनेक बाघो व अन्य वन्यजीवों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि भारत मे आज़ादी के समय 40 हजार बाघ थे जो हजारो करोड़ रुपया खर्च करने के बाद सरकारी आँकड़ो के अनुसार घटकर 2500 के लगभग रह गए है, इसलिए समय रहते पुख्ता इंतजाम किए जाए ताकि बाघो को बचाया जा सके।

 

जाजू ने कहा कि यह भी उल्लेखनीय है कि चीन बाघो के अंगों का सबसे बड़ा खरीददार देश है और कोरोना वायरस का केंद्र भी चीन ही है।फाइल फोटो साभार गूगल ।