कोरोना : राज्यपाल, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कोष में देंगे 30 प्रतिशत वेतन


 
भोपाल,6अप्रैल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से निपटने में सहयोग के लिए अपने वेतन से 30 प्रतिशत राशि प्रधानमंत्री कोष में देंगे ।


राज्यपाल, कोरोना संकट अवधि समाप्त होने तक हर माह अपने वेतन की 30 प्रतिशत राशि (लगभग एक लाख रूपये) प्रधानमंत्री कोष में देंगे ।


 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साल तक अपने वेतन की 30 प्रतिशत राशि सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि मेरी विधायक निधि भी कोरोना संक्रमण से निपटने में व्यय की जाएगी।