कोरोना: सामाजिक दूरी बनायें रखें

  



       जयपुर Jaipur , 04 अप्रेल। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि पांच अप्रेल की रात 9 बजे 9 मिनिट तक मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल की लाइट या टार्च जरूर जलायें। राज्यपाल ने कहा इस दौरान अपने घरों की सभी लाइटें बंद रखें। 


        राज्यपाल  कलराज मिश्र ने कहा कि रविवार की रात्रि 09 बजे अपने घर की बाॅलकानी या दरवाजे पर ही आयें। घर के बाहर सडक पर नही आना है। राज्यपाल ने कहा कि भीड एकत्र नही करनी है और न ही परिवार के सदस्यों को पास-पास खडे होना है।