लाकॅडाउन खोलने का अधिकार राज्यों को दे-मुख्यमंत्री


जयपुर, 27 अप्रेल ।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि लाकॅडाउन खोलने का अधिकार राज्यों को देना चाहिए ।
 गहलोत ने कहा कि लाकॅडाउन एक साथ खोलना ठीक नहीं है, जिन देशों ने खोला वहां हालात बिगडे है ।ऐसे में लाकॅडाउन खोलने का अधिकार राज्यों को देना चाहिए ।
गहलोत ने कहा कि यह सुझाव  मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दूंगा ।