लॉक डाउन का  पालन करें
 

जयपुर, 5 अप्रेेल। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शाले मोहम्मद ने कोरोना वायरस संक्रमण की त्रासदी से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में हरसंभव सहयोग देने तथा लॉकडाउन का पूरा-पूरा पालन करने का आह्वान जन-जन से किया है और अब तक प्राप्त सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है। 

 

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने यहाँ जारी अपील में कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की अपील का पूरा-पूरा पालन करते हुए आगामी 14 अप्रेल तक लॉक डाउन में रहें और घर से बाहर न निकलें। यही इस संक्रमण से बचाव का सबसे आसान उपाय है।