भोपाल,22 अप्रैल ।राज्यपाल लाल जी टंडन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर मंत्रिमंडल सदस्यों के मध्य विभागों का आवंटन कर दिया है।
डॉ० नरोत्तम मिश्रा , गृह, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग, कमल पटेल को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं सहकारिता विभाग और सुश्री मीना सिंह मांड़वे को मंत्री, आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रभार दिया है।