मजदूर की हत्या की ।


धौलपुर,22 अप्रेल । धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलुआ के अड्डा पर
मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे एक युवक की गोली मारकर
हत्या कर दी। 


 पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलुआ के
अड्डा निवासी 45 वर्षीय पत्थर मजदूर संजीत पुत्र छोटेलाल कोली अपने घर पर
छप्पर में सोया हुआ था। अज्ञात लोग घर की दीवार को फांदकर घर में घुसे और
चारपाई पर सो रहे संजीत के सिर में गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज
सुनकर जागी संजीत की पत्नी और बच्चों को घटना का पता लगा तो उन्होंने शोर
मचाया। 


वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को बाड़ी
अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। 
पुलिस ने भरतपुर से डॉग स्क्वायड टीम और धौलपुर से एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की
पडताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को
सौंप दिया है।