पटियाला, 22 अप्रैलः बेमौसम बारिश के चलते गेहूँ के बदरंग हुए और सिकुड़ गए दानों की केंद्रीय पूल के लिए खरीद संबंधी पैदा हुई स्थिति को हल करने का मामला पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ केंद्र सरकार के पास उठाने के बाद केंद्रीय टीम ने आज पटियाला जिले की मंडियों का अपना दो दिनों दौरा शुरू किया।
इस टीम का नेतृत्व भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, क्वालिटी कंट्रोल सेल, लखनऊ, यू.पी. के सहायक क्षेत्रीय डायरैक्टर (एस एंड आर) डोरी लाल कर रहे हैं।
डोरी लाल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से यह मामला भारत सरकार के पास उठाए जाने के बाद किसानों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने उन्हें गेहूँ के फसल के बदरंग और सिकुड़े हुए दानो का जायजा लेने के लिए भेजा है।
डोरी लाल ने बताया कि वे जिले की विभिन्न मंडियों में से गेहूँ के बदरंग और सिकुड़े हुए दानों के नमूने ले कर इनका तकनीकी तौर पर निरीक्षण करेंगे और इसकी मुकम्मल रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को इस प्रकार के दानो की खरीद संबंधी किस हद तक राहत देनी है इस बारे अपना फैसला किया जायेगा।