मुहाना इलाके में लगा क्फर्यू 

 


जयपुर, 18 अप्रैल।  जयपुर पुलिस आयुक्तालय के मुहाना थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्र क्षेत्र में आज क्फर्यू लागू किया गया है ।


  पुलिस आयुक्तालय के अनुसार मुहाना थाना क्षेत्र में प्लाॅट संख्या 34 काॅर्नर 
 श्रीराम विहार से कल्याणपुरा राजकीय विद्यालय कट, कल्याणपुरा विद्यालय कट से मोतीनगर टी पाॅईन्ट से श्रीरामनगर से मोतीनगर तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में क्फर्यू  लागू किया गया है।


पुलिस के अनुसार परकोटा क्षेत्र, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर,आदर्शनगर, लालकोठी, खो-नागोरियान,विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्टनगर, शिप्रापथ,  करणी विहार, विधाधरनगर थाने के चिन्हित स्थानों पर पहले से क्फर्यू लगा रखा है ।