देहरादून, 17 अप्रेल । कोविड-19 के दृष्टिगत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के माध्यम से उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर एवं अन्य संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा ₹27 लाख 99 हजार 723 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी गई। जिसमें से उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर ने 25 लाख रुपए की धनराशि दी है।
अंबर एंटरप्राइज यूनिवर्सल टुडे टावर्स गुड़गांव के चेयरमैन श्री जसवीर सिंह ने 25 लाख रुपए, मयूर विहार देहरादून निवासी अभिषेक कुमार ने 02 लाख 52 हजार रुपए की धनराशि व उपाध्यक्ष जीएमवीएन कृष्ण कुमार सिंघल, श्री प्रकाश फरासी, श्री अजीत सिंह एवं जिला संघ चालक ऋषिकेश के उत्सव सिंघल ने 01-01 लाख रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है।
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी शैलेंद्र सिंह त्यागी एवं प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने 11-11 हजार रुपए, वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने ₹21 हजार,विनोद कुमार ने 11 हजार रुपए, श्रीमती बबीता रावत ने 05 हजार एवं श्रीमती विमला देवी रावत ने ₹3 हजार मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं ।
चंद्रपाल सिंह बिष्ट एवं राजेंद्र सिंह नेगी ने 5100-5100 रुपए की धनराशि पीएम केयर फंड के लिए दी है ।