मुख्यमंत्री की सदाशयता 


देहरादून, 12 अप्रेल । मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम असनोड़ा को गंभीर रूप से अस्वस्थता की दशा में गैरसैण से हेलीकॉप्टर द्वारा ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया।


 मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।


उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार असनोड़ा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए निदेशक एम्स को उनके उपचार की प्रभावी व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।