रूद्रपुर:उत्तराखंड: 16 अप्रैल । खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी के पिता समाजसेवी, पूर्व सूबेदार शेर सिंह धामी का लम्बी बीमारी से निधन होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मा0 विधायक पुष्कर सिंह धामी के निवास स्थान ग्राम नगरा तराई खटीमा पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांन्तवना दी ।
मुख्यमंत्री ने स्व0 शेर सिंह धामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी । कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा सहित आयुक्त/जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने भी स्व0 शेर सिंह धामी केे चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
मुख्यमंत्री ने सांन्तवना दी ।