मुकुन्दपुर चिड़िया घर 30 अप्रैल तक बंद


 
भोपाल Bopal ,12अप्रैल । मध्य प्रदेश के संरक्षित वन क्षेत्रों सहित मुकुन्दपुर चिड़िया घर Mukundpur bird Zoo closed till 30 April को 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गये है ।
 


कोरोना वायरस के प्रसार से उपजी परिस्थितियों के दृष्टिगत वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम के तहत प्रदेश के समस्त संरक्षित वन क्षेत्रों एवं मुकुन्दपुर चिड़ियाघर को पर्यटन के लिए बंद 14 अप्रैल तक किया गया था। 
 


मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षा एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी)  राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस आदेश में आज संशोधन कर अब 30 अप्रैल 2020 तक अनुमतियों समस्त संरक्षित वन क्षेत्रों व मुकुन्दपुर चिड़िया घर को पर्यटन के लिये पूर्णत: बंद कर दिया गया है। 


अधिनियम के तहत प्रतिबंधित अवधि 30 अप्रैल 2020 में पूर्व में अग्रिम रूप से जारी समस्त प्रकार की जिसमें फिल्मांकन आदि की सम्मिलित को भी निरस्त किया गया है। फाइल फोटो साभार गूगल