जयपुर, 18 अप्रेल। राजस्थान आवासन मंडल, नायला स्थित महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना और महला आवासीय में क्वारेंटाइन सेंटर बनवा रहा है ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर यह सेंटर तैयार करवाया जा रहा है ।
महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना नायला में 700 मकानों में 1400 कमरे और महला आवासीय योजना में 1500 फ्लैटों में 4400 कमरों को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि यहां अधिकांश फ्लैटों में पानी, बिजली की माकूल व्यवस्था कर ली गई है। क्वारेंटाइन के रूप में चिन्हित किए गए कमरों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंखे लगवाये गए हैं। बाथरूमों में नल फिटिंग करने के साथ यहां बाल्टी और मग रखवाया गए हैं। इसके साथ ही कमरों सहित पूरे प्रांगण की अच्छे तरीके से सफाई करवा ली गई है।