पटना, 18 अप्रैल :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोटा में अध्ययन कर रहे उत्तर प्रदेश के बच्चों को लाक डाउन होने के बावजूद उत्तर प्रदेश लाने के मुददे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज फिर घेरा ।
नीतीश कुमार ने योगी का नाम लिए बिना कहा कुछ लोग नहीं माने ,हम लोगों का तो कमिटमेंट पूरे तौर पर है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही हम सबको बचा सकता है ।मुख्यमंत्री ने कोटा मामले में कहा कि कुछ लोग नहीं माने और अपने यहां भी वहां से आ गए, उन्हें बॉर्डर पर नहीं रखा गया बल्कि वहां उनका टेस्ट कर उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई। अब कोई कहे कि कोटा में जो लोग हैं उनको फिर बुलवा लिया जाए और देश के कोने-कोने में भी जो लोग फंसे हुए हैं अगर उनकी मांग पर सभी राज्य उन्हें मंगाने लगे तो लॉकडाउन का मजाक उड़ जाएगा। हमलोगों का तो कमिटमेंट पूरे तौर पर है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही हम सबको बचा सकता है
नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राशन कार्डधारियों को समय पर राशन मिले इस पर ध्यान देने की जरुरत है। राशन कार्डधारियों को सड़ा चावल या खाद्यान्न की निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई हो
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने सभी राशन कार्डधारियों को 1 हजार रुपये मदद करने का फैसला लिया हैबिहार में 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्डधारी हैं। उन्होंने कहा कि रिजेक्ट, त्रुटिपूर्ण और पेंडिंग राशन कार्ड पर पुनर्विचार कर जॉचोपरांत राशन कार्ड जारी करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है।