न्यू गेट से प्रवेश पूर्णतया बंद


जयपुर, 13 अप्रेल । जयपुर में लाॅक डाउन के दौरान परकोटा क्षेत्र में आम लोगों के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंधित करने एवं क्फर्यू  की सख्ती से पालना करवाने के लिए न्यू गेट से आमजन के प्रवेश को पूर्णतया निषेध किया गया है। 


 जयपुर पुलिस आयुक्तालय प्रवक्ता के अनुसार फिल्म काॅलोनी में मेडिकल की दुकानों से दवाओं के थोक विक्रेताओं को न्यू गेट से प्रवेश की अनुमति रहेगी।


प्रवक्ता के अनुसार परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खो-नागोरियान, आदर्श नगर, विधायकपुरी एवं चित्रकूट के चिन्हित क्षेत्र में कफ्र्यू लागू किया गया है। आज 13 अप्रेल को पुलिस थाना लालकोठी के चिन्हित ऐरिया में कफ्र्यू लागू किया गया है। आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया है। शहर में 262 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। लाॅक डाउन की सख्ती से पालना की जा रही है। प्रशासन से समन्वय कर कफ्र्यू से प्रभावित सम्पूर्ण क्षेंत्र में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। 


प्रवक्ता ने बताया कि क्फर्यूग्रस्त क्षेत्रो में ड्रोन कैमरों के माध्यम से गली, मौहल्लों, सोशल डिस्टेंसिंग व लोगों की आवाजाही एवं लाॅक डाउन की पूर्णतय पालना के लिए निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरों का लाइव माॅनिटिरिंग अभय कमाण्ड सेन्टर द्वारा की जा रही है। ड्रोन कैमरो की रिकाॅडिग के आधार पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।