पटियाला Patiala, 15 अप्रैलः पटियाला के जिला मजिस्ट्रेट कुमार अमित ने पटियाला शहर में से कोरोना का एक और पॉजिटिव केस मिलने कारण तुरंत प्रभाव से पटियाला जिले में langar लंगर बाँटने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है ।
जिला मजिस्ट्रेट ने सिविल सर्जन को पटियाला की नगर निगम की सीमा में रहते सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए हैं।
जिला मैजिस्ट्रेट की तरफ से जारी आदेॾाों अनुसार पटियाला शहर में कोरोना का नया पॉजिटिव केस मिलने कारण पटियाला जिले में अब कोई भी लंगर नहीं बाँट सकेगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ रेड क्रास को ही यह काम करने की आज्ञा होगी।