पटियाला,12 अप्रैलःपटियाला पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पेशेवर ढंग से किये सफल आप्रेशन के बाद, सब्जी मंडी में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर पटियाला चीका रोड पर स्थित गाँव बलबेड़ा में गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रिहायशी क्वार्टरों में छिपे हमलावरों को मुठभेड़ के बाद जानलेवा हथियारों सहित एक महिला समेत ग्यारह लोगों को गिरफतार कर लिया है ।
आज सुबह लगभग 6 बजे यहाँ सनौर रोड पर स्थित सब्जी मंडी में कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर पुलिस की तरफ से ड्यूटी दौरान सब्जी मंडी में बिना पास के
दाखिल होने वाले व्यक्तियों को रोका गया तो बैरीकेड तोड़ कर निहंगबाने में आए एक गाड़ी में सवार अनजान व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर नंगी तलवारों से हमला कर दिया।
हमलावरों ने ड्यूटी के रहे एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कलाई से अलग कर दिया जबकि
मंडी बोर्ड के 1 कर्मी सहित पुलिस के कुछ अन्य कर्मी भी जख्मी हुए थे ।
आई.जी. पटियाला स. जतिन्दर सिंह औलख ने प्रेस काफ्रेंस में बताया कि कि इन हमलावरों को काबू करने के लिए एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में एस.पी. सीटी वरुण शर्मा, एस.पी. डी हरमीत सिंह हुन्दल, एस.पी. सुरक्षा और ट्रैफिक स. पलविन्दर सिंह चीमा की देख -रेख में टीमों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इनका पीछा किया।
स.
औलख ने बताया कि यह सभी हमलावर पटियाला चीका रोड पर स्थित गाँव बलबेड़ा में गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रिहायशी क्वार्टरों में छिप गए, जिसके चलते पुलिस और एस.ओ.जी. के कमांडो ने इस स्थान की मर्यादा में बिना कोई विघ्न डाले इसकी घेराबन्दी कर ली।
एस.एस.पी स. सिद्धू ने बताया कि इन व्यक्तियों ने पुलिस को धमकी दी थी कि यदि उन्हें हाथ डाला तो बहुत धमाके होंगे इन्होंने गुरुद्वारा साहब के लंगर में मौजूद गैस सिलंडरों को आग लाने के लिए प्रयोग आने वाले और पेट्रोल बम तैयार कर धमाके करने की योजना तैयार कर ली और साथ ही पास के खेतों में खड़ी गेहूँ की फसल को आग लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी। परंतु हवा का रुख गुरूद्वारे की ओर था और इसी दौरान पुलिस ने बहुत ही पेशेवर ढंग से
अपनी कार्यवाही अमल में लाते हुए इन्हें काबू कर लिया।
पुलिस की तरफ से किए गए इस आप्रेशन में मुठभेड़ बाद एक महिला सहित 11 लोगों को गिरफतार कर लिया गया ।