धौलपुर Dholpur , 07 अप्रेल। धौलपुर जिला पुलिस ने मंगलवार को बाडी सदर थाना इलाके के बीहड क्षेत्र में एक बडी कार्रवाई करते हुए पचास हजार के कुख्यात इनामी दस्यु पप्पू गुर्जर को धर दबोचा है।
चंबल के बीहड में मुगलपुरा इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड में एक अन्य साथी कल्लू उर्फ बैजनाथ गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। दस्युओं के कब्जे से पुलिस ने दो पचफेरा रायफल तथा कारतूस भी बराद किए हैं। बीते करीब पन्द्रह सालों से बीहड में फरार चल रहा दस्यु पप्पू गुर्जर कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर का सगा भाई है तथा राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है।
भरतपुर पुलिसरेंज के आईजी लक्ष्मण गौड ने बाडी सदर थाने पर बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को कुख्यात दस्यु पप्पू गुर्जर के अपने एक अन्य साथी के साथ में मुगलपुरा के बीहड में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की अगुवाई में पुलिस की विशेष टीम ने मुगलपुरा इलाके में घेराबंदी की। पुलिस की टीम को आते देखकर दस्यु पप्पू गुर्जर ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी,तो जबाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए। मुठभेड के दौरान दोंनों ओर से करीब तीन दर्जन से अधिक राउंड फायर किए गए। पुलिस के बढते दबाब के चलते दस्यु पप्पू गुर्जर ने हथियार डाल दिए तथा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दस्यु पप्पू गुर्जर जिले के बसई डंग थाना क्षेत्र के गांव भवूतीपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने दस्यु पप्पू गुर्जर के साथ एक अन्य बदमाश पांच हजार के इनामी कल्लू उर्फ बैजनाथ गुर्जर निवासी कुदिन्ना थाना बसई डांग को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दस्यु पप्पू गुर्जर तथा कल्लू गुर्जर के कब्जे से दो पचफेरा रायफल तथा 81 कारतूस बरामद किए हैं। आईजी लक्ष्मण गौड ने बताया कि दस्यु पप्पू गुर्जर की गिरफ्तारी पर कुल 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इनमें से राजस्थान के अपर पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा की ओर से 25 हजार, उप महानिरीक्षक पुलिय अपराध शाखा जयपुर की ओर से 15 हजार
तथा उप महानिरीक्षक आगरा की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम शामिल है। दस्यु पप्पू गुर्जर पर राजस्थान,मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब पांच दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। दस्यु पप्पू गुर्जर,कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर का सगा भाई है तथा बीहड क्षेत्र में हर अपराध में जगन के साथ रहा है। दस्यु जगन गुर्जर के सरेंडर करने के बाद में दस्यु पप्पू गुर्जर ही पूरे गिरोह को आपरेट करता रहा है।