राजस्थान ने रेैपिड ट्रेस्ट किट पर रोक लगायी । 


जयपुर,21 अप्रेल । राजस्थान सरकार ने संक्रमित रोगियों के जांच रिपोर्ट गलत आने पर रैपिड ट्रेस्ट किट पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है ।
 


चिकित्सा एवं स्वाथ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने मीडिया से कहा कि गलत नतीजे आने पर हमने रैपिड ट्रेस्ट किट पर रोक लगा दी है ।उन्होने कहा कि हमने इस बारे में आईसीएमआर को पत्र भी लिखा है ।