जयपुर Jaipur 5 अप्रेल। राज्यपाल कलराज मिश्र की प्रदेशवासियों से की गई अपील का असर यह रहा कि रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनिट तक लगातार हर आंगन से निकली मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल और टार्च की रोषनी से प्रदेश जगमगा गया।
एक बारगी देखने से तो ऐसा लगा मानो प्रदेश से कोरोना के अंधियारे को मात देने के लिए प्रदेश में सभी धर्म के लोगों ने एकजुटता के साथ सामूहिक सदभाव की रोशनी करके खुशहाली का नया उजियारा ला दिया हो।
राज्यपाल कलराज मिश्र राज भवन में अपने राजकीय आवास मुख्य भवन के द्वार पर रविवार की रात्रि 09 बजने से पहले ही अपने हाथ में मोमबत्ती लिए खडे हो गये। पूरे नौ मिनिट तक मोमबत्ती की रोशनी में प्रदेश की खुशहाली के लिए चिंतन किया। प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र और राज्यपाल के परिवारजन ने भी कोरोना को मात देने के इस हवन में अपनी आहूतियां दीं।