रायपुर, 4 अप्रेल ।छतीसगढ: नोवेल कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन


रायपुर, 4 अप्रेल ।छतीसगढ: नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया 


• WHO Situation Report - 74 दिनांक 04-04-2020 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 972303 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 50322 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। • भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 29 से ज्यादा राज्य प्रभावित हैं, जिनमे कुल 2902 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 68 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1590 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक 1375 के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 205 की जांच जारी है। वर्तमान में एम्स रायपुर में 05, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 01 मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है जगदलपूर चिकित्सा महाविद्यालय में भी जांच की जा रही है


छत्तीसगढ़ राज्य में आज कोरबा जिले में कोरोना पॉजीटीव के एक और धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। सचिव, स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रातः 11.00 बजे कोर कमिटी की बैठक लेकर कोविड-19 अस्पतालों के विशेषकर माना सिविल अस्पताल तथा मेकाहारा के तैयारियों की समीक्षा की गई, एवं सिविल अस्पताल माना को आज ही संचालन की स्थिति में लाने हेतु तत्काल निर्देश दिये गये। जिलेवार कोविड-19 अस्पतालों की स्थिति की जानकारी ली, व केन्द्र शासन से प्राप्त सूची में आये सभी लोंगों को क्वारेंटाइन में रखने व सघन निगरानी के लिए संचालक महामारी नियंत्रण को निर्देशित किया


स्वास्थ्य मंत्री, छ.ग. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा अद्यतन स्थिति का जायजा लेते हुए कोविड-19 के बचाव की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की एवं आवश्यक सामग्रियों की शीघ्र आपूर्ति सुनिचित करने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही विभिन्न सत्रों से प्राप्त जानकारी के अनसार प्रदेश में आए संदिग्धों की तत्काल जांच के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गए। साथ ही मेकाहारा में संचालित अति आवश्यक सेवाओं के सचारू संचालन हेत विकल्प की जानकारी लेते हए अबाध गति से उन्हें जारी रखने हेतु निर्देश दिए गए।


राज्य में टोल फ्री नम्बर 104 की सेवाएं 24X7 जारी है साथ ही अंतर्विभागीय समन्वयय हेतु स्टेट कमांड सेंटर में इन दोनों नंबर 9301260141 तथा 9301240141 पर संपर्क किया जा सकता है