पटना, 23 अप्रैल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिये पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ायें।
उन्होंने कहा कि जिलों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुये सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू किया जाय ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही उनके लक्षणों के आधार पर उन्हें चिन्हित कर समुचित चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके ।
मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति की पूरी चेन और कॉन्टैक्ट्स तेजी से चिन्हित करते हुये तत्काल टेस्टिंग करायी जाय ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके ।
उन्होंने कहा कि इस काम में विलम्ब नहीं हो, मुख्य सचिव इसे सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि एक संक्रमित व्यक्ति काफी लोगों को संक्रमित कर सकता है। बिहार में भी अधिकांश मामले इसी तरह के हैं, अतः इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाय ।