चंडीगढ़ 19 अप्रैल - वैश्विक महमारी कोरोना की स्थिति को देखते हुए तथा लोगों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 69 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त सरकारी डॉक्टरों Retired government doctors को अनुबंध आधार पर रिक्त पदों के विरुद्ध एक वर्ष के लिए पुन: सेवा Re service में रखने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने की अधिकतम आयु 69 वर्ष रखी गई है ताकि डॉक्टर 70 साल की आयु तक विभाग में अपनी सेवाएं दे सकें। उन्होंने बताया कि संबंधित सिविल सर्जन को अपने स्तर पर इन डॉक्टरों को सेवा में रखने के लिए अधिकृत किया गया है।