श्रमिकों को घर पहुंचाने की छूट दे भारत सरकार । मुख्यमंत्री


जयपुर, 19 अप्रेल । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक​ गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश के अंदर विभिन्न जिलों में कैम्पों में अटके श्रमिकों को राज्य में स्थित उनके कार्यस्थलों पर पहुंचने की छूट दे दी है, लेकिन इससे पूरी तरह समस्या हल नहीं होगी। 


 गहलोत ने आज वीडियों काफ्रेंस के माध्यम से मीडिया से बातचीत करते हुए  कहा कि राजस्थान की समस्या अन्य राज्यों से भिन्न है। उन्होने कहा कि  बड़ी संख्या में यहां के श्रमिक देश के लगभग सभी राज्यों में मौजूद हैं। वे कोरोना महामारी के कारण तनाव में हैं और एक बार अपने-अपने घर जाना चाहते हैं।
 


गहलोत ने कहा कि ऐसे में भारत सरकार को राजस्थान की परिस्थिति को ध्यान में रखकर उन्हें अपने घर पहुंचाने की छूट देनी चाहिए, ताकि उनका काॅन्फिडेंस मजबूत हो सके और वे कुछ समय बाद फिर अपने-अपने काम पर लौट सकें। इसके लिए हम भारत सरकार को पुनः पत्र लिखकर छूट देने का आग्रह करेंगे।