श्री काले हनुमान जी

 



जयपुर Jaipur ,18 अप्रेल । कोरोना महामारी केे कारण जयपुर में लाक डाउन की वजह से श्रद्वालु श्री काले हनुमान जी मन्दिर  Shri Kale Hanuman ji Maharaj  सहित अन्य मन्दिर नहीं जा पा रहे है ।
  मन्दिर प्रशासन ने कोरोना की वजह से स्वंय ने आगे आकर आम श्रद्वालुओं के लिए पट बंद रखने का निर्णय लिया था । इस निर्णय से कोरोना पर विजय पाना आसान हो गया है ।क्यूंकि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है ।
 


जयपुर के सभी मन्दिरों में पुजारी सभी झांकिया और प्रात और संध्याकालीन  आरती एवं रौजाना होने वाली झांकिया कर रहे है लेकिन इनमें आम श्रद्वालुओं का प्रवेश वर्जित है । भक्तजन मन्दिर प्रशासन के सहयोग से झांकियों के वीडियों या फोटो लेकर भक्तों को व्हाटसअप पर भेज रहे है ।


आप भी कीजिए  सुभाष चौक चांदी की टकसाल स्थित श्रीकाले हनुमान जी के आज प्रातकालीन दर्शन ।


फोटो साभार राजेश नागपाल, आदर्श नगर ।