उद्योगों के लिए खुशखबरी ।


जयपुर, 22 अप्रेल। मोडिफाइड लॉक डाउन अवधि में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान और जिज्ञासाओं के निराकरण के लिए उद्योग भवन में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है।


 उद्योग आयुक्त  मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि कन्ट्रोल रुम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाने के साथ ही तीन दूरभाष स्थापित किए गए हैं ताकि उद्यमियों की इकाइयों के संचालन, परिवहन पास, कार्मिकों व श्रमिकों या सुरक्षा मापदण्डों के संबंध में किसी तरह की समस्या या जिज्ञासा हो तो तत्काल समाधान करवाया जा सके। गौरतलब है कि पूर्व में वर्च्यूअल कन्ट्रोल रुम बनाया गया था। 


उन्होंने बताया कि उद्यमियों की सहूलियत को देखते हुए अब सप्ताह के सातांे दिनों के लिए कन्ट्रोल रुम शुरु कर दिया गया है।



आयुक्त  मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि यह कन्ट्रोल रुम सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सप्ताह के सातों दिन प्रातः 9 बजे से सायं साढ़े छह बजे तक काम करेगा। उन्होंने बताया कि 



उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक  अविन्द्र लढडा के निर्देशन में यह कन्ट्रोल रुम काम करेगा । कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 पर फोन कर कन्ट्रोल रुम में संपर्क कर सकते हैं।