विधाधरनगर थाने के चिन्हित एरिया में क्फर्यू


जयपुर, 17 अप्रैल।जयपुर पुलिस आयुक्तालय के विधाधरनगर थाने के चिन्हित क्षेत्र में कफर्यू लागू किया गया है ।


जयपुर आयुक्तालय के प्रवक्ता के अनुसार विधाधरनगर इलाका क्षेत्र में कावंटिया रोड पर स्थित तिवाडी भवन, श्रीनाथ बेकरी वाली गली, मकान नम्बर एफ-51 सेटी.पी.एस. स्कूल के सामने वाला रोड़ एवं स्कूल के सामने मेजर शैतान सिंह काॅलोनी क जी व एफ ब्लाॅक की तीनों गलियाॅ कावंटिया अस्पताल साईड के काॅलोनी मुख्य प्रवेश द्वार तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में क्फर्यू लागू किया गया है ।


प्रवक्ता ने बताया कि परकोटा क्षेत्र, भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर,आदर्शनगर, लालकोठी, खो-नागोरियान,विधायकपुरी, चित्रकूट, मोतीडूगरी, ट्रांसपोर्टनगर, शिप्रापथ क्षेत्र में पहले से ही कफर्यू लगा हुआ है ।


प्रवक्ता के अनुसार लाॅक डाउनउल्लंघन पर आज 412 वाहन जब्त करने के साथ ही अब तक जब्त वाहनों की संख्या बढकर 11 हजार 275 हो गयी है ।
उन्होने बताया कि धारा 144 का उल्लघंन करने पर 33 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए है ,इस धारा में गिरफतार लोगों की संख्या बढकर 290 हो गई है ।