25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश


लखनऊ : 11 मई,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।


उन्होंने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 20 मई तक 25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि माह के अन्त तक कोविड अस्पतालों में 01 लाख बेड उपलब्ध हो जाएं ।


मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर  एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।


मुख्यमंत्री  ने कहा कि   अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय आवागमन को सुव्यवस्थित रखते हुए सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से न आने पाए संचालित औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों को कार्य पर जाने के लिए प्रेरित किया जाए ।