8,503 भारतीय स्वदेश लौटे


नई दिल्ली, 13 मई । वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 43 इनबाउंड उड़ानों से 6 दिनों में 8503 भारतीयों की स्वदेश वापसी हुई है।


   7 मई से शुरू हुए वंदे भारत मिशन के तहत भारत अपने नागरिकों को स्वदेश लेकर आ रही है । एयर इंडिया अपनी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ मिलकर विदेशों में फंसे 14800 भारतीयों को वापस लाने के पहले चरण के तहत अमेरिका,ब्रिटेन,बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, कुवैत, फिलीपीन्स, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया सहित 12 देशों के लिए कुल 64 उड़ानों (एयर इंडिया द्वारा 42 और एआई एक्सप्रेस द्वारा 24) का संचालन कर रही है।