आज फिर विदेश से आये 142 छात्र



जयपुर, 27 मई। अपनी माटी पर लौटने से जो सुकून मिला है, वह सुकून शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। सरकार का लाख शुक्रिया है कि हम बच्चों पर ध्यान दिया और हमारे को अपने वतन लौटने का अवसर दिया। 


कजाकिस्तान के कारगंडा यूनिवर्सिटी के 142 विद्यार्थी सरकार को धन्यवाद देते हैं। यह प्रतिक्रिया रही है कजाकिस्तान से बुधवार को जयपुर लौटे 142 बच्चों की। कजाकिस्तान की इस मेडिकल यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में राजस्थान के बच्चे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं। मंगलवार को भी कजाकिस्तान से जयपुर आई फ्लाइट में 140 बच्चे जयपुर आए।


उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल  के अनुसार तीन फ्लाइट्स में 180 राजस्थानी प्रवासी जयपुर आए। इनमें टोरंटो से 15  जोर्जिया से 23 प्रवासी राजस्थानी आए हैं।  अब तक 465 से अधिक प्रवासी राजस्थानी विदेश से आए हैं।