भारत के लिए 500 मिलियन डॉलर समझौते पर हस्ताक्षर किए

  नई दिल्ली, 8 मई,भारत सरकार और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने आज यहां कोविड-19 महामारी ने निबटने और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों को मजबूत करने के लिए भारत की मदद के वास्ते 500 मिलियन अमरीकी डॉलर की "कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना" पर हस्ताक्षर किए। यह बैंक की भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र में अब तक की पहली मदद है।


     यह नया सहयोग समूचे भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा और संक्रमित लोगोंजोखिम वाली आबादीचिकित्सा और आपातकालीन कर्मियों और सेवा प्रदाताओंचिकित्सा और परीक्षण सुविधाओं और राष्ट्रीय और पशु स्वास्थ्य एजेंसियों की जरूरतों को पूरा करेगा।


     समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव,  समीर कुमार खरे तथा एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की ओर से महानिदेशक (कार्यवाहक)  रजत मिश्रा ने हस्ताक्षर किए।