नई दिल्ली, 27, मई ।कोरोना की वजह से लागू लाक डाउन में फंसे लोगों को घरवापसी के लिए विशेष रेलगाड़ियां चल रही है ।
अब तक 3543 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाई गई। कल मंगलवार तक 26 दिन में करीब 48 लाख प्रवासी इन "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनों से अपने घर पहुंच चुके है ।
आईआरसीटीसी ने यात्रा करने वाले प्रवासियों के बीच 78 लाख से अधिक मुफ्त भोजन और 1.10 करोड़ से अधिक पानी की बोतलें वितरित की।
रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा नई दिल्ली से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और उसकी 1 जून, 2020 से समय सारणी के साथ 200 और ट्रेनें चलाने की योजना है।