धौलपुर,29 मई । धौलपुर पुलिस ने पन्द्रह हजार के ईनामी दस्यु विश्वनाथ उफ वी पी को आज दबोच लिया ।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के अनुसार गिरफतार विश्वनाथ के कब्जे से एक देशी पचफेरा तथा चार कारतूस बरामद किए हैं। दस्यु विश्वनाथ की गिरफ्तारी पर भरतपुर रेंज आईजी ने दस तथा एसपी धौलपुर ने पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित है।