जयपुर, 17 मई। राजस्थान में खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी 1759 इकाइयों में उत्पादन काम शुरु हो गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल के अनुसार राज्य में 1700 से अधिक ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा मिट्टी के बरतन, मिट्टी के खिलौने, छोटी छोटी तेल पिराई, आटा पिसाई, मसाला पिसाई, मोलेला, मसाला-पापड, मंगोड़ी आदि घरेलू उत्पादों का उत्पादन आरंभ हो गया है, इन इकाइयों से करीब 8 हजार श्रमिक जुड़े हुए हैं।
उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल के अनुसार प्रदेश में 15 हजार 700 से अधिक औद्योगिक इकाइयों में काम होने लगा है।