जयपुर, 13 मई ।राजस्थान से पिछले 24 घंटों के दौरान तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन विभिन्न राज्यों के लिए रवाना हुईं। इनमें सवाई माधोपुर से कटिहार, जयपुर से बलिया और भगत की कोठी (जोधपुर) से बलिया विशेष रेलगाड़ी शामिल है।
इन रेलगाड़ियों से करीब 4000 प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। इस मजदूरों का किराया राज्य सरकार ने वहन किया जबकि इनके भोजन और पानी की व्यवस्था रेलवे और राज्य सरकार ने मिलकर की है।
लॉकडाउन के कारण राजस्थान में फसें प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजने का सिलसिला जारी है। घरवापसी में सरकार के दिशा निर्देशों की पूरी पालना की जा रही है ।