जयपुर, 15 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजस्थान में लाकॅडाउन में फंसे बंगाल के लोगों को लाने की मंजूरी दे दी है ।
पश्चिम बंगाल ने अपने प्रवासियों को राजस्थान से ले जाने के लिए छह ट्रेनों की मंजूरी दी है। ये ट्रेन 18 मई से 3 जून तक बंगाल के विभिन्न जिलों के निवासियों को राजस्थान से लेकर जाएंगी।
जयपुर संभागीय आयुक्त के सी वर्मा के अनुसार पश्चिम बंगाल के लिए पहली ट्रेन पाली से 18 मई को रवाना होगी। इसके बाद 20, 28 एवं 30 जून को जयपुर से तीन ट्रेन पष्चिम बंगाल जाएंगी। शेष दो ट्रेन 1 एवं 3 जून को जयपुर से बंगाल के श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को लेकर रवाना होंगी।
राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले श्रमिकों को जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराने का आग्रह किया है जिससे उन्हें इन ट्रेनों के जरिए गंतव्य तक भिजवाया जा सके।