मेघवाल को वेंदाता अस्पताल ले जाया गया ।


जयपुर, 15 मई । राजस्थान के सामाजिक अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल को आज   विमान से गुडगांव के मेदांता अस्पताल के लिए ले जाया गया ।
  सांगानेर हवाई अडडे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री डा रघु शर्मा इस वक्त मौजूद रहे । मेघवाल के साथ् उनका उपचार कर रहे चिकित्सक और परिजन भी गए है ।
  मेघवाल को पिछले दिनों अस्वस्थ्य होने पर सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । मेघवाल को उनके परिजनों की इच्छा पर अग्रिम इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया है ।