नैरोगेज के पहिए अभी थमे रहेंगे


- प्रदीप कुमार वर्मा
धौलपुर,31 मई । कोरोना संकट के चलते देशव्यापी चार चरणों के लॉकडाउन के बाद में अब पहले दौर का अन लॉकडाउन एक जून से शुरू हो रहा है। 
 


एक जून से रेल सेवाओं की भी आंशिक बहाली हो रही है। लेकिन रेलवे की दो सौ मेल और एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने की इस कवायद में धौलपुर को सिर्फ एक ट्रेन सचखंड एक्सप्रेस ही मिली है। वहीं, धौलपुर की नैरोगेज ट्रेन के संचालन के अभी तक कोई आसार नहीं बन रहे हैं। नतीजतन धौलपुरवासियों को रेल सेवाओं की पूर्ण एवं पूर्ववत बहाली के लिए अभी और इंतजार करना पडेगा।
        रेलवे ने एक जून से दो सौ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इनमें सौ ट्रेनों का अप और डाउन में संचालन किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के तहत आने वाले राजस्थान के एक मात्र जिले धौलपुर में इस कवायद का ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा। दो सौ ट्रेनों के संचालन में दोंनों ओर से सिर्फ सात-सात यानि केवल चौदह ट्रेन ही आगरा-ग्वालियर रेल सैक्शन में पडने वाले धौलपुर जंक्शन से गुजरेंगी। 


इन चौदह ट्रेनों में से भी सिर्फ एक मात्र सचखंड एक्सेप्रस ट्रेन का ठहराव ही धौलपुर स्टेशन पर होगा। धौलपुर जंक्शन के उप स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने बताया कि  दो सौ ट्रेनों के संचालन में से धौलपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सिर्फ सचखंड एक्सप्रेस का ही स्टापेज है,इसलिए इसी का लाभ लोगों को मिलेगा।
       


नांदेड से अमृतसर के बीच चलने वाली 02715 संचखंड एक्सप्रेस एक जून को नांदेड से चलेगी तथा दूसरे दिन यानि दो जून की सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर धौलपुर आएगी। इस ट्रेन से लोग आगरा,मथुरा और दिल्ली की ओर यात्रा कर सकेंगे। वहीं, यही ट्रेन वापसी में 02716 के रूप में तीन जून को शाम को 5 बजे धौलपुर पंहुचेगी। इससे लोग ग्वालियर और झांसी सहित इसी ओर यात्रा कर सकेंगे। जैन ने बताया कि सामान्य दिनों में उत्तर मध्य रेलवे के धौलपुर जंक्शन पर करीब चार दर्जन ट्रेनों का ठहराव है। इसके चलते सामान्य रेल यातायात बहाली के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पडेगा।
       


देश में कोरोना संकट के शुरू में 22 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ब्राडगेज के साथ साथ धौलपुर में नैरोगेज ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे। देश में रेल सेवाअें की बहाली की इस कवायद में अभी तक धौलपुर की नैरोगेज ट्रेनों के संचालन के बारे में भी कोई निर्णय अथवा दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में धौलपुर से बाडी,बसेडी और सरमथुरा के साथ साथ उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के तांतपुर तक रेल सेवा की बहाली नहीं हो पा रही है। धौलपुर जिले के डांग इलाके की जीवन रेख कही जाने वाली नैरोगेज ट्रेन के शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
       


धौलपुर जिले के रियासतकालीन रेल सैक्शन में कुल आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें 52179 धौलपुर-सरमथुरा,52180 सरमथुरा-धौलपुर,52181 धौलपुर-तांतपुर,52182 तांतपुर-बाडी,52183 बाडी-सरमथुरा तथा 52184
सरमथुरा-धौलपुर जैसी पेंसेजर ट्रेन शामिल हैं। अब धौलपुर के आवाम को इंतजार इस बात का है कि जल्दी ही कोरोना संकट से निजात मिलने के बाद में धौलपुर के इस रेल सैक्शन में ट्रेनों की आवाजाही सुचारू हो,जिसे आवागमन की सुविधा मिल सके। लेकिन उच्च रेल प्रशासन की हालिया कवायद का कोई खास लाभ धौलपुर के आवाम को मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।